उत्तराखंड: सुबोध उनियाल को मिला संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार

उत्तराखंड: सुबोध उनियाल को मिला संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार

देहरादून। उत्तराखंड के वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा और निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल अब संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह पद डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के त्यागपत्र के बाद से रिक्त था।

बुधवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 19 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले पंचम विधानसभा के द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित सभी विभागों के प्रश्नों के उत्तर देने और विधायी एवं संसदीय कार्यों को संचालित करने के लिए सुबोध उनियाल को अधिकृत किया जाता है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email