अमूल ने घटाए 700 से अधिक उत्पादों के दाम, उपभोक्ताओं को मिलेगा जीएसटी कटौती का फायदा, जानें नई कीमतें

अमूल ने घटाए 700 से अधिक उत्पादों के दाम, उपभोक्ताओं को मिलेगा जीएसटी कटौती का फायदा, जानें नई कीमतें

देहरादून। जीएसटी दरों में कमी का फायदा अब उपभोक्ताओं तक पहुंचने लगा है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF), जो अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है, ने शनिवार को घोषणा की कि उसने अपने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम कर दी हैं।

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू

अमूल की ओर से जारी बयान के अनुसार, घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स समेत कई उत्पादों की कीमतों में कमी की गई है।

  • 100 ग्राम मक्खन: 62 रुपये से घटकर 58 रुपये
  • घी: 650 रुपये से घटकर 610 रुपये प्रति लीटर
  • अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो): 575 रुपये से घटकर 545 रुपये
  • फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): 99 रुपये से घटकर 95 रुपये

उपभोक्ताओं को सीधा लाभ

जीसीएमएमएफ ने कहा कि इस मूल्य कटौती का उद्देश्य जीएसटी में हुई कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है। उम्मीद जताई गई है कि कीमतों में कमी से मक्खन, पनीर और आइसक्रीम जैसे डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी।

अन्य कंपनियों ने भी की पहल

गौरतलब है कि अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतें कम करने का ऐलान किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले यह कदम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देगा।