ग्राफिक एरा में हैकाथाॅन प्रतियोगिता, 250 से अधिक टीमों ने भाग लिया

ग्राफिक एरा में हैकाथाॅन प्रतियोगिता, 250 से अधिक टीमों ने भाग लिया

देहरादून, 12 सितंबर। ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी वास्तविक समस्याओं के लिए तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए। इसके लिए आयोजित हैकाथाॅन में 250 से अधिक टीमों में 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नवाचार और तकनीकी समाधान की खोज को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट इंडिया हैकाथाॅन का आयोजन किया गया। 250 से अधिक टीमों में छात्र-छात्राओं ने वास्तविक जगत के समाधान खोजने के लिए इस हैकाथाॅन में भाग लिया। हैकाथाॅन में छात्र-छात्राओं ने अपनी टीमों के साथ स्मार्ट एजुकेशन, कृषि एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स, आपदा प्रबंधन, स्वच्छ एवं हरित प्रौद्योगिकी, स्मार्ट ऑटोमेशन, विरासत एवं संस्कृति, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स एंड ड्रोन, स्मार्ट वाहन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़ी वास्तविक समस्याओं पर कार्य किया। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नवोन्मेषी सोच, तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से ऐसे समाधान प्रस्तुत किए जो समाज और उद्योग के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकेंगे।

हैकाथाॅन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, मिनिस्ट्री ऑफ एजूकेशन, इनोवेशन सेल और ए.आई.ई.सी.टी.ई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डीन ऑफ रिसर्च डा. भास्कर पंत, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एचओडी डा. देवेश प्रताप सिंह, टी.बी.आई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्षवर्धन सिंह रावत, डा. अभिषेक शर्मा, चार्वी पांडे के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।