देहरादून, 26 सितंबर। ग्राफिक एरा में मानवीय मूल्यों पर आधारित एफडीपी में व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और समाज के प्रति बेहतर दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया गया।
शिक्षा को मानवीय मूल्यों से जोड़ने के लिए ग्राफिक एरा में पांच दिवसीय एफडीपी का आयोजन किया गया। एफडीपी के आखिरी दिन आयोजित समारोह में प्रो-वी.सी. डा. संतोष एस. सर्राफ ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि खुशियां बांटना और सभी के जीवन में सकारात्मकता लाना ही सच्चे अर्थों में शिक्षा का उद्देश्य है। डा. सर्राफ ने कहा कि हम मानवीय मूल्यों की रोशनी समाज के हर कोने तक फैलाएंगे।
इस एफडीपी में प्रशिक्षकों ने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा और संस्कार के माध्यम से प्रत्येक मानव में सही समझ और भाव जागृत हो। ऐसा होने पर व्यक्ति सुखपूर्वक जीवन जी सकेगा, प्रत्येक परिवार समृद्ध होगा और समाज में सह अस्तित्व की भावना विकसित होगी।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के के.पी. नौटियाल भवन में किया गया। इसका आयोजन ग्राफिक एरा के यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, ए.आई.सी.टी.ई. के विशेषज्ञ डॉ० हिमांशु कुमार राय, मानवीकी एवं सामाजिक विभाग की अध्यक्ष डॉ० प्रभा लामा, डॉ० मालथी एस., डॉ० दिव्या वेणुगुप्ता, डॉ०आकाश मिश्रा, डॉ० संतोषी शाह, यू.एच.वी कोऑर्डिनेटर डॉ० रिचा थपलियाल, डॉ० अनुराग विद्यार्थी, डॉ० चंद्र किशोर समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मनस्वी सेमवाल ने किया।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- एआई का मानव इंटेलीजेंस के साथ समन्वय आवश्यक- डॉ० सिंह
- ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय एफडीपी शुरू
- ग्राफिक एरा में एनालिटिकल उपकरणों पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
- नई तकनीकों व विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल को विश्वास से जोड़ा
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल