नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने तिलक वर्मा, शिवम दुबे और संजू सैमसन की शानदार पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।
BCCI का बड़ा ऐलान
एशिया कप खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि प्रत्येक खिलाड़ी को कितनी राशि मिलेगी।
भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत की जमकर सराहना हो रही है।