देहरादूनः दीपावली की रात निरंजनपुर मंडी के पास  गोदाम में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देहरादूनः दीपावली की रात निरंजनपुर मंडी के पास गोदाम में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देहरादून। दीपावली की रात शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब निरंजनपुर मंडी के पास स्थित एक अंडे के गोदाम की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। सोमवार रात करीब 8:30 बजे लगी इस आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पटेल नगर थाना पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरकर्मियों ने तुरंत पानी की बौछारें शुरू कीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया

गनीमत रही कि आग गोदाम की ऊपरी सतह तक सीमित रही और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग पटाखों की चिंगारी से भड़की, जबकि दमकल विभाग का मानना है कि शॉर्ट सर्किट भी एक कारण हो सकता है।

पटेल नगर थाना इंचार्ज ने बताया कि आग अंडे की खाली क्रेट्स में लगी थी। समय रहते दमकल टीम पहुंच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

दमकल अधिकारी (FSO) ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है और विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

फायर टीम के मुताबिक, अगर टीम कुछ देर से पहुंचती, तो आग आसपास के इलाकों में फैल सकती थी।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।