देहरादूनः जाम से मिलेगी राहत, जिला प्रशासन ने शुरू की ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’

देहरादूनः जाम से मिलेगी राहत, जिला प्रशासन ने शुरू की ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’

देहरादून। राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। देहरादून में ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’ की शुरुआत की गई है। इस सर्विस के तहत परेड ग्राउंड में ऑटोमेटेड शटल पार्किंग की सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे शहर में वाहनों के दबाव को कम किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि बाजारों में आने वाले लोग अब अपने वाहन को शटल पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं। इसके बाद ‘सखी फ्री टैक्सी सर्विस’ उन्हें उनकी डेस्टिनेशन तक नि:शुल्क पहुंचाएगी और वापसी में उन्हें दोबारा पार्किंग स्थल तक छोड़ देगी।

सखी कैब के लिए देहरादून के 5 स्थान चिन्हित

ये वाहन परेड ग्राउंड ऑटोमेटेड पार्किंग से 5 किलोमीटर के दायरे तक जनमानस को ड्रॉप करने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। वह अपने वाहन पार्किंग में पार्क करके सखी वाहन से निशुल्क आ जा सकेंगे। इन वाहनों के लिए शहर में पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पर स्टॉपेज बनाये जाएंगे।

फिलहाल इस सेवा में दो वाहनों को लगाया गया है, जबकि नवंबर तक आठ वाहनों के संचालन की योजना है। इस पहल का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक जाम को कम करना और लोगों को सुविधा प्रदान करना है।