Top Banner
गौरा देवी की जन्मशताब्दी पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया डाक टिकट जारी

गौरा देवी की जन्मशताब्दी पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया डाक टिकट जारी

उत्तराखंड में चिपको आंदोलन की नेत्री दिवंगत गौरादेवी के जन्मशताब्दी वर्ष पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चमोली जिले के रेणी गांव में उनकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया।
सुबोध उनियाल ने नंदा देवी राष्ट्रीय उ‌द्यान की ओर से इस अवसर पर रेणी में एक समारोह को संबोधित करते हुए गौरा देवी को ‘पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक’ बताया और कहा कि उन्होंने केवल रेणी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश के जंगलों को बचाने की प्रेरणा दी।
सुबोध उनियाल ने कहा, “गौरा देवी जी के संघर्ष से यह सीख मिलती है कि एक सामान्य नागरिक भी पर्यावरण संरक्षण में अपना अभूतपूर्व योगदान दे सकता है। उन्होंने केवल अपने पगरैंणी (रेणी) के जंगलों को ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड और समूचे देश के वनों व बचाने की प्रेरणा दी।”