ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में गांधी-शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में गांधी-शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में किया गया ।

प्राचार्य द्वारा गांधीजी एवं शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। आपने कहा कि स्वच्छता, सादगी, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति गांधी जी के जीवन के प्रमुख संदेश थे। गांधीजी के विचारों ने न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लोगों को प्रेरित किया। दूसरी तरफ शास्त्री जी की बात करें तो वो सादगी, त्याग और दृढ़ संकल्प की मिसाल कायम करने वाले एक प्रेरणादायक शख्स थे । जय जवान, जय किसान का प्रसिद्ध नारा देने वाले शास्त्री जी महात्मा गांधी से काफी प्रभावित थे।उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके उपरांत सभी के द्वारा गांधीजी एवं शास्त्री जी को श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर श्री अर्जुन,श्री नरेंद्र बकराडी, श्री विक्रम पोखरियाल, श्री मेताब , श्री सूरज ,श्री रवि उपस्थित रहे।