देहरादून, 13 अक्टूबर । ग्राफिक एरा में कार्यशाला का आयोजन कर ट्रांसमिशन कर्मचारियों को एआई (AI) की ट्रेनिंग दी गई।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए आयोजित एम्प्लॉई डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसका विषय एडवांस एक्सेल विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ० नरेश कुमार शर्मा ने किया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डॉ० नवनीत रावत ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें प्रबंधन और उद्योग जगत के हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। इसलिए, एक्सेल और एआई में दक्षता विकसित करना न केवल करियर की दृष्टि से उपयोगी होगा, बल्कि यह प्रतिभागियों को समस्या समाधान और निर्णय लेने की क्षमता में भी सशक्त बनाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को एडवांस एक्सेल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को एक्सेल के उन्नत फंक्शंस, डेटा विजुअलाइजेशन, डैशबोर्ड निर्माण, डेटा एनालिटिक्स तथा ऑटोमेशन टूल्स के प्रभावी उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत अवधारणाओं, मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और एआई आधारित डेटा प्रोसेसिंग तकनीकों से भी परिचित कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों में विश्लेषणात्मक एवं तकनीकी दक्षता विकसित करेगा और उन्हें आधुनिक व्यावसायिक परिदृश्यों में डेटा-आधारित निर्णय लेने, समस्याओं का समाधान खोजने और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम बनाएगा।
Related posts:
- ऋषिकेश परिसर में एफ.डी.पी. के तीसरे दिन एआई, आईओटी और डिजिटल नवाचारों पर विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
- नॉर्थ जोन कुलपतियों का सम्मेलन शुरू, अगले सौ वर्षों की शिक्षा पर होगा मंथन-राज्यपाल
- फोन पर समय बर्बादी में भारतीय निकले चीन-अमेरिका से आगे: रिपोर्ट
- ग्राफिक एरा में 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ऐआई को ह्यूमन इंटेलिजेंस से जोड़ने पर दिया जोर
- ऋषिकेश परिसर में ए.आई. और एम.ओ.ओ.सी.एस. आधारित डिजिटल पेडागॉजी पर एफडीपी शुरु—-
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल