Top Banner
06 नवंबर – आईटीआई में लगेगा वृहद रोजगार मेला – युवाओं को देश-विदेश में नौकरी के अवसर

06 नवंबर – आईटीआई में लगेगा वृहद रोजगार मेला – युवाओं को देश-विदेश में नौकरी के अवसर

देहरादून, 29 अक्टूबर 2025। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर उत्तराखण्ड सरकार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा “कौशल एवं रोजगार महोत्सव–2025” के अंतर्गत 06 नवम्बर 2025 को आईटीआई निरंजनपुर, देहरादून में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। मेले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

किसे मिलेगा मौका

इस मेले में 8वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा आदि शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उपयुक्त अवसर उपलब्ध होंगे।

सेक्टोरल सत्र और प्रेरक कहानियां

महोत्सव के दौरान कौशल विकास, उद्योग और पर्यटन विभाग जैसे रोजगारपरक विभागों की ओर से सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें सफल उद्यमी, विषय विशेषज्ञ और सफल स्टार्टअप संस्थापक अपनी सफलता की कहानियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं के प्रति प्रेरित करेंगे।

कैसे करें पंजीकरण

रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सीधे संपर्क किया जा सकता है।