देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी रविवार को उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचे। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने दोनों धामों में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए।
इस दौरान अंबानी ने श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को 5 करोड़ रुपये का दान दिया। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अंबानी द्वारा दी गई इस राशि का उपयोग तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार हेतु किया जाएगा।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने धाम पहुंचने पर मुकेश अंबानी का शॉल ओढ़ाकर और फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान गुरुकुल के छात्रों ने मंत्रोच्चारण के साथ उनका अभिवादन किया।
बद्रीनाथ धाम में अंबानी ने विशेष पूजा-अर्चना की और देश की समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। पूरे मंदिर परिसर में इस दौरान “हर हर महादेव” के जयकारे गूंज उठे।
समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, और यात्रा अभी भी जारी है।