देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा को निरस्त कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
आयोग ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान कुछ गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं, जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया। अब आयोग नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में करेगा।
UKSSSC के सचिव ने कहा कि—
“आयोग परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता के प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित मामले की जांच जारी है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
परीक्षा रद्द होने की खबर से हजारों अभ्यर्थियों में निराशा और आक्रोश देखने को मिला है। कई परीक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताते हुए जल्द नई परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि यह परीक्षा विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर की रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।