ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वच्छता अभियान का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्वच्छता अभियान का आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल), 16 अक्टूबर 2025।
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ समिति की ओर से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने की, जबकि संचालन पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. सोनिया ने किया।

कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और एकत्रित कचरे का उचित निस्तारण किया। इस दौरान विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए “स्वच्छ परिसर, सुंदर परिसर” का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल ने कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए।” उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया।