बदरीनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी, कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित

बदरीनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी, कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित

चमोली। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया और भगवान का प्रसाद भेंट किया।

दर्शन के बाद पंकज मोदी ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और आगामी यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की।

बदरीनाथ कपाट 25 नवंबर को होंगे बंद

धार्मिक गतिविधियों के बीच बीकेटीसी ने गुरुवार को विजयदशमी के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के शीतकालीन कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा भी की।
निर्धारित पंचांग गणना के अनुसार, 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे मंदिर के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने से पूर्व 21 नवंबर से पंच पूजाओं का आयोजन शुरू होगा।

पंचांग गणना से तय हुई तिथि

कपाट बंद होने की तिथि निर्धारण धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया ने पंचांग गणना कर किया। जबकि मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email