सारा अली खान ने बाबा रुद्रनाथ के किए दर्शन, कपाट बंद समारोह में भी होंगी शामिल

सारा अली खान ने बाबा रुद्रनाथ के किए दर्शन, कपाट बंद समारोह में भी होंगी शामिल

गोपेश्वर। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रही हैं। फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बनाते हुए सारा इन दिनों पहाड़ों की सैर पर निकली हैं। उन्होंने बुधवार को गोपेश्वर के गंगोल गांव से 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग शुरू की, और आज दोपहर रुद्रनाथ बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।

यात्रा के दौरान सारा ल्वींटी बुग्याल में रातभर रुकीं, और अगले दिन दोपहर 2 बजे रुद्रनाथ धाम पहुंचीं। इस कठिन और दुर्गम ट्रेक के दौरान वे कई पथरीले और संकरे रास्तों से गुजरीं। रास्ते में मिले स्थानीय ग्रामीणों से सारा ने बातचीत की और उनके जीवन, परंपराओं और संस्कृति के बारे में जाना।

सारा ने ट्रेकिंग के दौरान स्थानीय झोपड़ीनुमा ढाबों पर रुककर चाय पी, और पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण जीवन की सादगी को “यादगार और प्रेरणादायक अनुभव” बताया।

जानकारी के अनुसार, सारा अली खान शुक्रवार को होने वाले कपाट बंद समारोह में भी शामिल होंगी। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच सारा के इस आध्यात्मिक सफर को काफी सराहा जा रहा है।

बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट 17 अक्टूबर सुबह 5 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। मंदिर को इस अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों और मंदार के सफेद पुष्पों से सजाया गया है। कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली सूर्यास्त से पहले गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर में स्थापित की जाएगी, जहां अगले छह महीनों तक शीतकालीन पूजा-अर्चना की जाएगी।