संवाद, शोध और व्यावसायिक कौशल पर कार्यक्रम का आयोजन

संवाद, शोध और व्यावसायिक कौशल पर कार्यक्रम का आयोजन

ग्राफ़िक एरा में तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘उन्नयन’ का आयोजन

देहरादून, 01 अक्टूबर। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और शोधकर्ताओं को शिक्षा, शोध, संचार, ऑनलाइन लर्निंग और व्यावसायिक कौशल के विविध आयामों से अवगत कराया गया। इसके लिए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन ’उन्नयन’ नाम से किया गया।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विभाग की अध्यक्ष डॉ० साक्षी गुप्ता ने कहा की प्रभावी संवाद केवल शब्दों से नहीं, बल्कि हाव-भाव, शारीरिक मुद्राओं और अभिव्यक्तियों से भी होता है। चेहरे की अभिव्यक्ति, हाथों की हरकतें और बॉडी पोस्टचर जैसी छोटी-छोटी बातें किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर गहरा असर डालती हैं। डॉ० गुप्ता ने जोर देकर कहा कि ये गैर-मौखिक संकेत न केवल पेशेवर जीवन में बल्कि निजी जीवन में भी सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी सॉफ्ट स्किल्स और संवाद क्षमता पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया, जिससे वे जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकें।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखकर, उनके व्यावहारिक, संवादात्मक और पेशेवर कौशल का विकास करना था। विभिन्न सत्रों के माध्यम से उन्हें नई शिक्षा नीति की समझ, सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा, रिसर्च और क्लासरूम मैनेजमेंट से लेकर डिजिटल युग की चुनौतियों, ऑनलाइन लर्निंग और गैर-मौखिक संचार जैसे विविध पहलुओं से रूबरू कराया गया। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों को यह एहसास दिलाया कि शिक्षण और शोध के साथ-साथ प्रभावी संवाद, बॉडी लैंग्वेज और सॉफ्ट स्किल्स भी उतने ही अहम हैं।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर (एचआरडीसी) ने किया। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ० नरेश कुमार शर्मा, एचआरडीसी हेड डॉ० भारती शर्मा, यूनिवर्सिटी के स्वयं कोऑर्डिनेटर डॉ० संजीव कुमार, डॉ० गोपाल कृष्ण द्विवेदी समेत अन्य शिक्षा-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।