दिवाली की रात दर्दनाक हादसा, पटाखे फोड़ने व स्टील का गिलास बना मौत का कारण, 20 साल के शिवा की गई जान

दिवाली की रात दर्दनाक हादसा, पटाखे फोड़ने व स्टील का गिलास बना मौत का कारण, 20 साल के शिवा की गई जान

नोएडा। रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली इस बार नोएडा के एक परिवार के लिए मातम लेकर आया। पटाखा फोड़ते समय हुए एक भीषण हादसे में 20 वर्षीय युवक शिवा की मौत हो गई। हादसा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में हुआ, जब शिवा ने जलते पटाखे पर स्टील का गिलास रख दिया। कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ और गिलास के धारदार टुकड़े उसके शरीर में घुस गए।

पटाखा फोड़ते समय हुआ दर्दनाक धमाका

मृतक की पहचान शिवा (20) के रूप में हुई है, जो बिलाल मस्जिद गली, छिजारसी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। दिवाली की रात वह घर के बाहर पटाखे चला रहा था। इसी दौरान उसने एक जलते पटाखे पर स्टील का गिलास रखकर प्रयोग करने की कोशिश की। तेज विस्फोट हुआ और गिलास के टुकड़े उसके शरीर में जा धंसे। कुछ ही पलों में वह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।

इलाज के दौरान नहीं बच सका शिवा

परिजनों ने आनन-फानन में शिवा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उसे बचा नहीं सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्राव (ब्लीडिंग) था।

पुलिस जांच में जुटी

थाना सेक्टर-63 पुलिस के अनुसार, घटना की कानूनी जांच की जा रही है और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

खुशियों की रात में छाया मातम

हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि एक पल की लापरवाही ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।

देशभर में दिवाली पर पटाखों से कई हादसे

हर साल दिवाली पर इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन चेतावनियों के बावजूद लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं। इस साल भी देशभर से पटाखों के कारण दर्जनों हादसे, झुलसे बच्चे और जली संपत्तियों की खबरें आईं।
विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि भविष्य में पटाखों के साथ कोई खतरनाक प्रयोग या धातु का उपयोग न करें।