UKSSSC पेपर लीक केस: CBI ने शुरू की केस की जांच, SIT से कब्जे में ली फाइलें और जांच डायरी

UKSSSC पेपर लीक केस: CBI ने शुरू की केस की जांच, SIT से कब्जे में ली फाइलें और जांच डायरी

UKSSSC पेपर लीक केस की जांच अब CBI के हाथों में पहुंच गई है। सीबीआई ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, CBI की देहरादून डिवीजन अब इस पूरे मामले की जांच करेगी। एजेंसी ने SIT की टीम से सभी फाइलें और जांच डायरी अपने कब्जे में ले ली हैं। अब CBI यह जांच करेगी कि इस पेपर लीक की साजिश किस स्तर तक फैली थी, इसमें कौन-कौन अधिकारी और नेटवर्क शामिल थे, और आयोग से जुड़े लोगों की भूमिका क्या थी।

गौरतलब है कि 21 सितंबर को हुए पेपर लीक प्रकरण के बाद राज्यभर के युवाओं में भारी आक्रोश था। युवाओं ने लगातार CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए मामले की जांच CBI को सौंपने की मंजूरी दी थी।

अब उम्मीद की जा रही है कि सीबीआई इस पूरे घोटाले की परतें खोलते हुए दोषियों को सजा तक पहुंचाएगी।