उर्वशी रौतेला परिवार संग पहुँची नैनीताल, बोटिंग का मज़ा और पहाड़ी स्वाद का लुत्फ उठाया

उर्वशी रौतेला परिवार संग पहुँची नैनीताल, बोटिंग का मज़ा और पहाड़ी स्वाद का लुत्फ उठाया

देहरादून/नैनीताल: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने होम स्टेट उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रही हैं। रविवार को उर्वशी ने नैनी झील में बोटिंग का मज़ा लिया और पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस दौरान फैंस की भारी भीड़ उर्वशी की एक झलक पाने के लिए नैनीझील पर उमड़ पड़ी।

उर्वशी ने लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई, ऑटोग्राफ दिए और बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

जागेश्वर धाम, गोल्ज्यू मंदिर और कैंची धाम में किए दर्शन

अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान उर्वशी रौतेला अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम मंदिर, चितई गोल्ज्यू मंदिर और कैंची धाम आश्रम भी गईं। यहां उन्होंने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया और नीम करौरी बाबा के आश्रम में आशीर्वाद प्राप्त किया।

उर्वशी ने बताया, “उत्तराखंड की सुंदरता, संस्कृति और सादगी मुझे हमेशा अपनी ओर खींचती है। मैं चाहती हूं कि आने वाले समय में यहां और ज्यादा फिल्में शूट हों, ताकि दुनिया उत्तराखंड की खूबसूरती को करीब से देख सके।”

उर्वशी ने कहा कि उनका बचपन नैनीताल में बीता है। उन्होंने बताया, “मेरी माता जी श्रीमती मीरा रौतेला जी का जन्म नैनीताल में हुआ था। यहां आकर मुझे हमेशा अपने बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। जब भी मैं यहां आती हूं, बोटिंग जरूर करती हूं। यह मेरा फेवरेट पार्ट है।”

उर्वशी ने अपने परिवार के साथ नैनीताल में समय बिताते हुए कहा कि इस शांत वातावरण और खुशनुमा मौसम से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती।

कैंची धाम पहुंचने के बाद उर्वशी रौतेला ने कहा, “हम सब नीम करौरी बाबा के आश्रम गए थे, वहां काफी भीड़ थी। थैंक्स टू विराट कोहली! ओवरऑल बहुत अच्छा अनुभव रहा।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने नैनीताल की मशहूर स्ट्रीट से मोमोज और थपका (स्थानीय स्नैक) का भी आनंद लिया।

नई फिल्मों और साउथ प्रोजेक्ट्स पर भी बोलीं उर्वशी

मीडिया से बातचीत में उर्वशी रौतेला ने बताया कि जल्द ही उनकी वेब सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर अविनाश सीज़न 2’ रिलीज़ होगी, जिसमें उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ काम किया है। इसके अलावा उनकी नई फिल्म ‘एक्सपेंडेबल्स’ के हिंदी रिमेक ‘पाप’ में वह अहम भूमिका निभा रही हैं, जिसका निर्देशन अहम खान कर रहे हैं।

उर्वशी ने कहा, “इस फिल्म में मेरे साथ 80 के दशक के कई सुपरस्टार्स हैं। साथ ही मेरे पास कई साउथ इंडियन प्रोजेक्ट भी हैं। लेकिन सच कहूं, नैनीताल जैसी जगह कहीं नहीं है।”