देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने दो फॉरेस्ट गार्डों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, वन बैरियर पर लकड़ी छोड़ने के एवज में फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी (निवासी ग्राम लटोली, चंपावत) और भुवन चंद्र भट्ट (निवासी जूप वार्ड, एमईएस कैंप) शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस निदेशक के निर्देश पर हल्द्वानी सेक्टर की ट्रैप टीम गठित की गई।
शनिवार को मस्टा वन बैरियर पर छापा मारते हुए दोनों गार्डों को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया। विजिलेंस टीम ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के घरों और ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है। दोनों की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
विजिलेंस निदेशक वी. मुरुगेशन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत विजिलेंस टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर करें।