राज्य स्थापना दिवस पर श्री गुरु राम राय कॉलेज में एनएसएस शिविर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य स्थापना दिवस पर श्री गुरु राम राय कॉलेज में एनएसएस शिविर और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस, रजत जयंती के अवसर पर श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून की राष्ट्रीय स्वयंसेवी इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान किया गया।

तत्पश्चात एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक उत्तराखंड राज्य की संस्कृति एवं विविधता रहा, वरिष्ठ कार्य क्रम अधिकारी श्रीमती अनीता मनोरी ध्यानी ने सभी का स्वागत किया ।

भाषण प्रतियोगिता में सभी स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान पर सुनील सिंह नेगी बीएससी तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, सूरज कुमार बीएससी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर तथा प्रिया बीएससी तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रोफेसर संदीप सिंह नेगी प्रोफेसर हरीश जोशी रहे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य नियंता प्रो. हर्षवर्धन पंत उपस्थित रहें।इस अवसर पर प्रो.संजय कुमार पडलिया, प्रो. सुमंगल सिंह, जितेंद्र कुमार एवं सुखविंदर सिंह आदि अनेक गन्यमान लोग उपस्थित थे।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ अनीता मनोरी ध्यानी एवं डॉ. महेश कुमार ने निर्णायक मंडल, अतिथियों एवं सभी स्वयंसेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।