श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज की दो दिवसीय 65वीं वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, उप प्राचार्य प्रो.दीपाली सिंघल व खेल सचिव डॉ हरीश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने दो दिन चलने वाली विभिन्न एथलीट प्रतियोगिताओं के लिए छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी हेमती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इससे पूर्व महाविद्यालय की क्रिकेट टीम को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में उप विजेता बनने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने बधाई दी एवं टीम के प्रत्येक सदस्य, कोच और मैनेजर को सम्मानित किया।
आज आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ पुरुष/ महिला, गोला फेक पुरुष/ महिला, चक्का फेक पुरुष/ महिला प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। जिनके परिणाम निम्नवत है…
800 मीटर दौड़ पुरुष
प्रथम वरुण, द्वितीय सुनील सिंह नेगी तृतीय आयुष चतुर्वेदी
800 मीटर दौड़ महिला
प्रथम प्रियंका पांडे, द्वितीय साधना तृतीय आरती चंद।
1500 मीटर दौड़ पुरुष
प्रथम आशुतोष रावत, द्वितीय प्रदीप सिंह, तृतीय भगत सिंह
1500 मीटर दौड़ महिला
प्रथम साधना, द्वितीय दिव्या,
तृतीय अर्पिता
गोला फेक पुरुष प्रतियोगिता
प्रथम चेतन सिंह, द्वितीय अंकित कुमार तृतीय दीपक सिंह नेगी
गोला फेक महिला प्रतियोगिता
प्रथम साधना, द्वितीय शिप्रा चौहान, तृतीय शिवानी कुमारी
चक्का फेक प्रतियोगिता पुरुष
प्रथम हरिओम, द्वितीय शौर्य जुगरण, तृतीय सुजल
चक्का फेक प्रतियोगिता महिला
प्रथम साधना, द्वितीय शिप्रा चौहान तृतीय अंजली मौर्य
कल आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस महिला पुरुष, लंबी कूद महिला पुरुष, जैवलिन थ्रो महिला पुरुष, खो खो महिला पुरुष आदि अन्य प्रतियोगिता शामिल होंगी।
आज मंच का संचालन प्रो. हर्षवर्धन पंत एवं प्रो. मेहरबान सिंह गुसांई ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल सचिव डॉ एच सी जोशी, डॉ राकेश ढोंडियाल, डॉ संदीप नेगी, डॉ सुमंगल सिंह, डॉ आनंद सिंह राणा, डॉ अनुराधा वर्मा, डॉ पूनम शर्मा डॉ अनीता मालियां, डॉ मनोज बालोनी, डॉ एमके पुरोहित, डॉ विजय सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, जेपी कुकरेती, परमानंद जोशी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी तथा छात्र संघ अध्यक्ष बलबीर कुंवर, महासचिव आकाश कुमार सहित छात्र संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।