चंपावत — चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह (23) की जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे गोली चलने से उनकी मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई है।
दीपक सिंह दो वर्ष पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद उनकी तैनाती पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी पर की गई थी। दस दिन पहले वह छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस लौटे थे।
अचानक मिली इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। उनका पार्थिव शरीर सोमवार तक पैतृक गांव खरही पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। दीपक सिंह के निधन ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।