देहरादून – दून में सक्रिय भूमाफिया ने 80 वर्षीय एनआरआई महिला की करीब छह बीघा पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर बेच डाला। महिला को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अमेरिका से देहरादून पहुंचीं। जमीन पर कुछ स्थानों पर मकान बन चुके थे और कई जगहों पर बुनियाद डालने का काम भी शुरू हो चुका था।
रजिस्ट्रार कार्यालय से दस्तावेज निकलवाने पर खुलासा हुआ कि भूमाफिया ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया था। मामले में क्लेमेनटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
27 लोगों पर मुकदमा, बड़े नेटवर्क के संकेत
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर जिन 27 व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं:
सेख साद उल्ला, इरफान हैदर, नदीम खान, शेख फारुख उल्ला, इमरान फरीदी, मोहम्मद इमरान, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद सुलताना, वसीम खान, अजहर अली, सरफराज अहमद, सलीम अहमद, मोहम्मद जाहिद, मन्नान, शेख उमान उल्ला, नौशाद अहमद, चरण सिंह चौधरी, मुमताज जहां, हसीब, अंजुम निशा, जावेद खान, मौसीम, मोहम्मद अरशद, शादाब हुसैन, नसीम और वसीम।
इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जमीन कब्जाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।