देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेटरों को बड़ा मंच मिलने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी कि राज्य में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना और उन्हें प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है।
25 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयोजक पी.सी. वर्मा ने बताया कि महिला क्रिकेट लीग के मुकाबले 25 नवंबर से देहरादून के विभिन्न क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य की खेल प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
महिला खिलाड़ी 8 से 20 नवंबर तक करा सकेंगी पंजीकरण
इच्छुक महिला क्रिकेटर 8 नवंबर से 20 नवंबर तक क्रिकेट एसोसिएशन के रायपुर, हाथी खाना स्थित कार्यालय से निशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। फॉर्म जमा कराने के बाद खिलाड़ियों का ट्रायल 23 और 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ट्रायल के आधार पर 15 सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा, जो इस लीग में हिस्सा लेगी।
पुरुष जिला क्रिकेट लीग 1 दिसंबर से
एसोसिएशन ने यह भी बताया कि पुरुष जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी। इच्छुक क्रिकेट क्लब, अकादमी, स्कूल और कॉलेज 8 नवंबर से 20 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीकरण कर सकेंगे। प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल किए जा सकेंगे।
महिला क्रिकेटरों के लिए सुनहरा अवसर
क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि यह महिला क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य और देश के स्तर पर पहचान बना सकें। राज्य की कई उभरती महिला खिलाड़ी इस लीग को लेकर उत्साहित हैं।
पीसी वर्मा बोले — “महिला क्रिकेटरों को मिलेगा बेहतर मंच”
संयोजक पी.सी. वर्मा ने कहा —
“हमारा उद्देश्य राज्य की महिला खिलाड़ियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां से वे अपने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत कर सकें। यह आयोजन भविष्य में महिला आईपीएल या राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में चयन के लिए भी आधार बन सकता है।”