हैकाथॉन में ग्राफिक एरा ने पाया प्रथम स्थान

हैकाथॉन में ग्राफिक एरा ने पाया प्रथम स्थान

देहरादून, 10 नवम्बर। ग्राफिक एरा में आयोजित 24 घंटे की हैकाथॉन में दिव्यांगजनों की समस्याओं के लिए सॉफ्टवेयर बनाकर टीम एबीएस ने बाजी मार ली। टीम एबीएस ने प्रथम स्थान हासिल कर ₹50000 का इनाम अपने नाम किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित 24 घंटे की हैकथाॅन (सारथी) में छात्र-छात्राओं ने दिव्यांगजनों के लिए तकनीकी समाधान विकसित करने की दिशा में अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। हैकाथॉन में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम एबीएस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम ऑर्बिस ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि एसआरएच यूनिवर्सिटी की टीम न्यूरोनेव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विशेष श्रेणियां में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम एग्रोकोड को सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया का पुरस्कार मिला, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी की टीम द एंड्यूरेंस को सर्वाधिक नवाचारी सतत् समाधान का सम्मान मिला और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की टीम टेकनीति  को सर्वश्रेष्ठ समावेशी तकनीकी समाधान के लिए सम्मानित किया गया।

हैकाथॉन का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग ने संयुक्त रूप से किया।

हैकाथॉन में यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर. भट्ट, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साइंटिस्ट डा. उन्नीकृष्णन, डीन ऑफ रिसर्च डा. टीकम सिंह, कंप्यूटर साइंस इन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड डा. अनुपम सिंह के साथ डा. रवि तोमर, डा. सुरेंद्र के. शर्मा, डा. नवीन चंद्र, डा. अरुण कुमार, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।