रुद्रप्रयाग में एंबुलेंस बीच रास्ते बंद, महिला ने वाहन में दिया बच्चे को जन्म

रुद्रप्रयाग में एंबुलेंस बीच रास्ते बंद, महिला ने वाहन में दिया बच्चे को जन्म

रुद्रप्रयाग। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार रात भटगांव निवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई, लेकिन रास्ते में ही एंबुलेंस बंद हो गई।

जानकारी के अनुसार, शिवनंदी के पास अचानक एंबुलेंस ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया। इस बीच, प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला ने खराब एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

हालांकि राहत की बात यह रही कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिन्हें बाद में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश राणा ने कहा कि रानीगढ़ पट्टी समेत पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खराब है। नगरासू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसके कारण ग्रामीणों को मामूली इलाज के लिए भी जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है।

राणा ने बताया कि जिले में सिर्फ आठ एंबुलेंसें सक्रिय हैं, और उनमें से अधिकांश तकनीकी खराबी के चलते अक्सर बंद रहती हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

उन्होंने इस मामले को गंभीर बताते हुए डीएम प्रतीक जैन और सीएमओ डॉ. राम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार और जिले के लिए कम से कम 20 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की गई है।