विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर ग्राफिक एरा में छात्रों ने सीखे लाइफ-सेविंग स्किल्स

विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर ग्राफिक एरा में छात्रों ने सीखे लाइफ-सेविंग स्किल्स

देहरादून, 20 नवंबर।  ग्राफिक एरा में छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी गई।

ग्राफिक एरा अस्पताल में विश्व एनेस्थीसिया दिवस के अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आपातकालीन चिकित्सा से जुड़ी आवश्यक जीवन रक्षक तकनीक का केंद्रित और व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। इसमें सीपीआर की सही लय, दबाव और श्वसन प्रक्रिया का अभ्यास कराने के साथ ही एयरवे मैनेजमेंट, प्राथमिक आकलन, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और टीमवर्क पर जोर दिया गया।

बीएलएस कार्यशाला का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल विभाग और ग्राफिक एरा अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग में संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. गुरदीप सिंह झीते, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ. रजत कुमार और डॉ. अवधेश कुमार, नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश गुप्ता, नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. सुमित डागर, पैरामेडिकल विभाग के अध्यक्ष डा. रिंकू यादव, डा. तान्या गोयल, डा. उपासना जोशी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं शामिल रहें।