देहरादून, 13 नवम्बर। महिला क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियन टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा कल (14 नवम्बर को) ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं से मुलाकात करेंगी। विश्वविद्यालय अपनी छात्रा और विश्व विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा का भव्य स्वागत करेगा।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑल राउंडर क्रिकेटर स्नेह राणा 14 नवंबर को दोपहर तीन बजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी आयेंगी। वह ग्राफिक एरा की एम बी ए की छात्रा हैं। महिला क्रिकेट की वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य स्नेह के स्वागत के लिए छात्र छात्राओं में बहुत उत्साह है। ऐतिहासिक जीत के बाद स्नेह राणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राफिक एरा के छात्र छात्राओं से बातचीत की थी।
ग्राफिक एरा में स्नेह राणा के साथ ही उनकी मम्मी श्रीमती विमला राणा का भी अभिनंदन किया जायेगा।
Related posts:
- वर्ल्ड कप जीतने पर ग्राफिक एरा में जश्न, जो भी काम आप करें दिल से करें – स्नेह राणा
- ग्राफिक एरा की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, कोलम्बो में 15 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफ़िक एरा का नया कीर्तिमान, वर्ल्ड इंजीनियरिंग रैंकिंग में 301–400 के बीच स्थान पाकर बढ़ाया देश का मान
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी