राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार में आज 15 नवंबर 2025 को जनजाति गौरव दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरिश्चंद्र के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय प्रांगण में भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोक्सा जनजाति कण्वघाटी के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पवार उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनजाति समाज के महानायक श्री बिरसा मुंडा जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में जनजाति समाज के देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए सभी जाति-जनजातियों से अखण्ड भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार मित्तल ने छात्र-छात्राओं को बिरसा मुंडा जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। भाषण प्रतियोगिता में निकिता नेगी (बी. कॉम प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, शिखा नेगी (बी. ए. तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा कुमकुम भारद्वाज (बी. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. दीप्ति मैठाणी और श्रीमती गीता उपस्थित रहे। संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. कविता अहलावत ने किया।
इस अवसर पर डॉ. दिवाकर बौद्ध, डॉ. अंजू थपलियाल, सुमन नेगी, सन्नी नेगी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।