देहरादून , 15 नवंबर। ग्राफिक एरा में राज्य के विभिन्न इनक्यूबेटर से आए स्टार्टअप्स ने वास्तविक समस्याओं से जुड़े समाधान और एआई आधारित आइडियाज प्रस्तुत किए।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड एआई मिशन के तहत उद्भव 2025 नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न इंक्यूबेटर से आए स्टार्टअप्स ने एआई आधारित अपने नवाचारों और स्टार्टअप आइडियाज को प्रस्तुत किया। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के टीबीआई के स्टार्टअप ट्राइवेब जेनेसिस ने वेब 3 आधारित ब्लॉक चेन ऑटोमेशन प्लेटफार्म का आईडिया प्रस्तुत किया, जो व्यवसाय को डिजिटल रुप से और अधिक सुरक्षित व स्वचालित बनाने में मदद कर सकेगा। भूमिकेम ने एआई और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर आधारित कृषि समाधान प्रस्तुत किए जो किसानों को जमीन और फसलों से जुड़ी सटीक जानकारी देने में मदद करेंगे। उद्भव में ग्राफिक एरा टीबीआई के ग्रिड स्पेयर, टाइड्स रुड़की के फ़ीडप्रेन्योर और आईआईएम काशीपुर के स्कैंक्ट साइंटिफिक टेक्नोलॉजी, विमान एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी, यूपीईइस रनवे इनक्यूबेटर के पाइक्रॉफ्ट टेक्नोलॉजी समेत 15 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लेकर एआई आधारित अपने इनोवेटिव समाधान पेश किए।
उद्भव का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर और उत्तराखंड सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के प्रो. सिद्धार्थ खरे, आईटीडीए के जनरल मैनेजर श्री राम उनियाल, एसटीपीआई हैड श्री मनीष कुमार, यूपीईएस डीएसटी के सीईओ श्री मोहित नागपाल, टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर श्री हर्षवर्धन सिंह रावत के साथ चारवी कनिष्क अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related posts:
- ग्राफ़िक एरा में स्टार्टअप्स शुरू करने पर मंथन, छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल
- 29 September: आज के ताज़ा समाचार
- ग्राफिक एरा देश के टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल, लगातार छठी बार शीर्ष सौ की सूची में
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल