रुड़की। विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर आभास सिंह को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।
डॉक्टर आभास सिंह ने करीब 20 दिन पहले ही रुड़की के सिविल अस्पताल में ज्वॉइन किया था और उनकी ड्यूटी इमरजेंसी विभाग में तैनात थी। पीड़ित से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने के बदले डॉक्टर द्वारा रिश्वत की मांग की गई, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की।
शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। तय रकम लेते ही विजिलेंस की टीम ने डॉक्टर को मौके पर ही पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।
फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।