कोटद्वार (भाभर)। कण्वनगरी की पावन धरा कोटद्वार में युवा मुक्केबाजों के शौर्य, संकल्प और दमदार प्रहारों के साथ 8वीं राज्य स्तरीय जूनियर (अंडर-17) बालक-बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल विभाग उत्तराखंड और बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के समन्वय से दुर्गापुरी स्टेडियम में आयोजित यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से आए प्रतिभाशाली मुक्केबाज अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष माननीय श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों और बाल भारती एवं नवयुग पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के भव्य मार्च-पास्ट की सलामी ली। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल जीत-हार का मंच नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भविष्य के अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक खिलाड़ियों की नींव है।

पहले ही दिन रिंग में दिखा जबरदस्त रोमांच
चैंपियनशिप के पहले दिन ही कुल 62 मुकाबले खेले गए। 13 अलग-अलग भार वर्गों में हुए इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने तकनीक, फुर्ती और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।
बालक वर्ग (44-46 किग्रा) के उद्घाटन मुकाबले में देहरादून ने पिथौरागढ़ को हराया।
बालिका वर्ग में चम्पावत की खिलाड़ी ने पौड़ी की मुक्केबाज को मात देकर शानदार शुरुआत की।
कोटद्वार हॉस्टल के खिलाड़ियों ने घरेलू मैदान पर नॉकआउट जीत दर्ज कर अपनी दावेदारी मजबूत की।
आज हुए 21 प्री-क्वार्टर फाइनल और 15 क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद देहरादून, कोटद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी, टनकपुर, ऊधमसिंह नगर और काशीपुर के खिलाड़ी अगले चरण में पहुंच गए हैं।
खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की रही मौजूदगी
प्रतियोगिता में प्रेमा खंतवाल (पार्षद), सुनीता देवी (महिला जिला अध्यक्ष, अनुसूचित मोर्चा भाजपा), इंदु खंतवाल, किरण काला, सिमरन बिष्ट, आशीष रावत, गिरिराज सिंह रावत, गोपाल सिंह खोलिया (महासचिव, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन), अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डी.सी. भट्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवेंद्र सिंह जीना और जोगेंद्र सिंह बोरा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, कैप्टन देवी चंद (पूर्व एशियन सिल्वर व साउथ एशियन गोल्ड मेडलिस्ट) सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत, स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर उत्साह
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने बताया कि अगले दो दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जूनियर मुक्केबाजों का चयन किया जाएगा। खेल प्रेमियों के लिए आने वाले दिन और भी रोमांचक रहने वाले हैं।