ISBT के पास शिमला बाईपास पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ISBT के पास शिमला बाईपास पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देहरादून में ISBT के समीप शिमला बाईपास पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी भी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

घटना के कारण कुछ समय के लिए शिमला बाईपास पर यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने हालात सामान्य होने के बाद यातायात बहाल कर दिया। प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया।