कोटद्वार। उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। लैंसडौन स्थित सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) ने अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह रैली 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 30 जून से 10 जुलाई के बीच उत्तराखंड के करीब 26 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) दिया था। इसमें से 14 हजार सफल अभ्यर्थी कोटद्वार में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में भाग लेंगे।
अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली के दौरान अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय और आवश्यक दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित हों। यह भर्ती रैली राज्य के युवाओं के लिए भारतीय सेना में सेवा का सुनहरा अवसर मानी जा रही है।