बॉक्सिंग महाकुंभ: दूसरे दिन रिंग में बेटियों का ‘पंच’ और बेटों का ‘पराक्रम’, सेमीफाइनल की जंग हुई और भी रोमांचक

बॉक्सिंग महाकुंभ: दूसरे दिन रिंग में बेटियों का ‘पंच’ और बेटों का ‘पराक्रम’, सेमीफाइनल की जंग हुई और भी रोमांचक

कोटद्वार (भाबर)। कण्वनगरी की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित ‘8वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ के दूसरे दिन शनिवार को रिंग के भीतर शौर्य, साहस और तकनीक का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। दुर्गापुरी में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित इस प्रतियोगिता में आज जूनियर बालिकाओं ने अपने सटीक प्रहारों से यह साबित कर दिया कि देवभूमि की बेटियाँ भविष्य की ‘मैरीकॉम’ बनने की राह पर अग्रसर हैं।
गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का विधिवत शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, वरिष्ठ खेल प्रेमी धीरेन्द्र कंडारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत और विधानसभा अध्यक्ष के पीआरओ पंकज पुंडीर सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा:

“यह रिंग केवल जीत-हार का फैसला नहीं करती, बल्कि यह उत्तराखंड के उन हीरों को तराश रही है जो आने वाले समय में ओलंपिक के मंच पर तिरंगा फहराएंगे।”

रिंग की हलचल: 42 मुकाबलों में बहा खिलाड़ियों का पसीना
आज के दिन कुल 42 उच्च स्तरीय मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों के बीच तकनीकी कौशल और शारीरिक सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा हुई।

  • बालिका वर्ग (क्वार्टर फाइनल): कुल 18 मैच हुए। 44-46 किग्रा भार वर्ग में देहरादून की मुक्केबाज ने नैनीताल के विरुद्ध तकनीकी श्रेष्ठता दिखाते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ पिथौरागढ़ हॉस्टल, हरिद्वार, चम्पावत और बागेश्वर की टीमें सेमीफाइनल में पहुँचने में सफल रहीं।
  • बालक वर्ग (सेमीफाइनल): 13 भार वर्गों में कुल 24 कड़े मुकाबले खेले गए। देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी-A, कोटद्वार हॉस्टल, चम्पावत और नैनीताल के जांबाज मुक्केबाजों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पस्त कर फाइनल का टिकट पक्का किया।
    खेल दिग्गजों और जनप्रतिनिधियों का संगम
    खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व एशियन मेडलिस्ट कैप्टन देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डीसी भट्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवेंद्र सिंह जीना व जोगेंद्र सिंह बोरा जैसे दिग्गजों का जमावड़ा रहा।
    साथ ही पूर्व लेफ्टिनेंट चंद्रपाल पटवाल, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशि बाला केष्ठवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शांता बमराडा, और स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रिंग के किनारे बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
    कल होगा ‘अंतिम प्रहार’: राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा चयन मीडिया प्रभारी शिवम नेगी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का समापन कल (29 दिसंबर) को होगा। अंतिम दिन होने वाले फाइनल मुकाबले सबसे अधिक रोमांचक होंगे, क्योंकि यहीं से उन सर्वश्रेष्ठ जूनियर मुक्केबाजों का चयन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
    इस आयोजन को सफल बनाने में रितेश अधिकारी (अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन), जगत राणा, कमल सिंह नेगी, अमित नेगी और बॉक्सिंग एसोसिएशन की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है।