मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल जिले के भवाली स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हीरक जयंती समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और कैडेट्स का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, जिसने दशकों से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवाओं को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न केवल सैन्य अधिकारियों को तैयार करने में अग्रणी है बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी इसके छात्र देश की सेवा कर रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि यह विशिष्ट संस्था विद्यार्थियों को केवल किताबों की शिक्षा नहीं देती, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व, शौर्य और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करती है। उन्होंने कहा कि घोड़ाखाल की मिट्टी में विशेष जज़्बा है, जो छात्रों को भविष्य में सेना, नौसेना और वायुसेना में श्रेष्ठ अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यालय द्वारा एनडीए में सर्वाधिक प्रविष्टियाँ देने और रक्षा मंत्री ट्रॉफी को 10वीं बार जीतने पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और कैडेट्स को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीरभूमि भी है, जहां की मिट्टी ने अनगिनत वीरों को जन्म दिया है। उन्होंने स्वयं को सैनिक पुत्र बताते हुए कहा कि सैनिक परिवारों में मिलने वाले अनुशासन और राष्ट्रसेवा के संस्कार जीवनभर प्रेरणा देते हैं।
सीएम धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना और सैनिक स्कूलों को मजबूत करने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। रक्षा बजट में वृद्धि, सैन्य आधुनिकीकरण, ’वन रैंक-वन पेंशन’ लागू करना और रक्षा उपकरणों के निर्यात में वृद्धि देश को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी सैनिकों और शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और अनुग्रह अनुदान, नौकरी, छूट तथा वीरता पुरस्कारों की राशि में वृद्धि जैसे कई कदम उठाए गए हैं। राज्य में भव्य सैन्य धाम का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
इस अवसर पर बेस्ट जूनियर हाउस, बेस्ट सीनियर हाउस और अन्य श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य उपस्थित रहे।