देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय (पीजी) कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रेरण कार्यक्रम एवं विज्ञान विद्याशाखा की 10-दिवसीय प्रयोगात्मक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, क्षेत्रीय निदेशक एवं समन्वयक प्रो. संदीप नेगी, प्रो. एच.वी. पंत तथा विश्वविद्यालय के निदेशक विज्ञान विद्याशाखा प्रो. पी.के. सहगल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में रसायन विज्ञान, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान विषयों के प्रायोगिक कार्यों को परखा जाएगा और विद्यार्थियों को नवीन वैज्ञानिक तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। देहरादून के साथ-साथ रुड़की, उत्तरकाशी, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और चमोली के अध्ययन केंद्रों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं, जिनमें कई विभागीय कर्मचारी अवकाश लेकर शामिल हुए हैं।
पहले दिन एमएससी रसायन विज्ञान के 49, भौतिकी के 43, वनस्पति विज्ञान के 93, जंतु विज्ञान के 119 तथा बीएससी के 77 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में विभागाध्यक्षों व विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रायोगिक तथा विषयगत जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।