उच्च शिक्षा को लेकर नई पहल: इंटर कॉलेजों के छात्रों को किया प्रेरित

उच्च शिक्षा को लेकर नई पहल: इंटर कॉलेजों के छात्रों को किया प्रेरित

डीडीहाट (पिथौरागढ़)। उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार तथा महाविद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर, डीडीहाट द्वारा एक सराहनीय एवं दूरदर्शी पहल की गई। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने क्षेत्र के विभिन्न इंटर कॉलेजों का भ्रमण कर कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया।

प्राध्यापकों की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर, शिखर इंटर कॉलेज तथा ग्लोरियल इंटर कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों एवं प्रधानाचार्यों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों, करियर के व्यापक अवसरों, छात्रवृत्तियों एवं वित्तीय सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान अनेक विद्यार्थियों ने बी.ए. एवं बी.एससी. जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छा व्यक्त की। विद्यार्थियों ने कहा कि इस पहल से उन्हें भविष्य की पढ़ाई एवं करियर को लेकर स्पष्ट दिशा और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में डॉ. विवेक आर्य, सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञान) द्वारा शिखर इंटर कॉलेज एवं ग्लोरियल इंटर कॉलेज, डीडीहाट में परीक्षा तनाव प्रबंधन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े मानसिक दबाव से निपटने के उपयोगी उपाय बताए गए।

महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह अभियान ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उच्च शिक्षा को प्रभावी एवं व्यावहारिक स्वरूप देने के लिए महाविद्यालय में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों हेतु अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं। साथ ही विज्ञान एवं मानविकी विषयों के लिए कुशल, अनुभवी एवं तकनीकी रूप से दक्ष प्राध्यापक विद्यार्थियों को न केवल पाठ्यक्रम की गहन जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि शोध, प्रतियोगी परीक्षाओं एवं करियर उन्मुख मार्गदर्शन भी देते हैं।

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी के सशक्त निर्देशन में तैयार की गई, जिनके मार्गदर्शन में यह पहल सफलता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। कार्यक्रम में डॉ. विवेक आर्य (सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान), डॉ. दिनेश कुमार (सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान), डॉ. कुन्दन प्रसाद (सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान), डॉ. मनीष नेगी (सहायक प्राध्यापक, गणित) तथा श्री शुभम सिंह (सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान) ने विद्यार्थियों से परीक्षाओं एवं भविष्य की चुनौतियों पर खुलकर संवाद किया।