शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गैरहाजिर प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षक सेवानिवृत्त

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गैरहाजिर प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षक सेवानिवृत्त

रुद्रपुर। सोमवार सुबह करीब 11 बजे डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा विद्यालय परिसर और कक्षाओं में गंदगी, शैक्षणिक अव्यवस्था तथा अन्य शिक्षकों को अनुशासनहीनता में सहयोग देने जैसे गंभीर आरोप सामने आए। इन खामियों के चलते प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि विद्यालय की दैनिक पंजिका में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम दर्ज थी। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत उपयोग होने वाले चावल और अन्य सामग्री का समुचित भंडारण भी नहीं किया गया था। इन अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए डीईओ ने विद्यालय में सेवा विस्तार का लाभ ले रहे सहायक अध्यापक भूरे सिंह का सत्रांत लाभ तत्काल प्रभाव से निरस्त कर उन्हें कार्यमुक्त करते हुए सेवानिवृत्त कर दिया।

डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और शैक्षणिक गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाही और अनियमितताओं पर इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।