8वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर (अंडर-17) बॉक्सिंग चैंपियनशिप का भव्य समापन
कोटद्वार (भाबर) | 29 दिसंबर 2025
कण्वनगरी कोटद्वार की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित 8वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-17 बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। तीन दिनों तक चले इस ‘बॉक्सिंग महाकुंभ’ के फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में पौड़ी गढ़वाल और बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ हॉस्टल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।
उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 13 भार वर्गों में मुक्केबाजों ने फौलादी प्रहार, तकनीकी कौशल और अदम्य साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने विजेता और उपविजेता मुक्केबाजों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को “भविष्य के ओलंपिक सितारे” बताते हुए कहा कि यह रिंग केवल पदक जीतने का मंच नहीं, बल्कि देवभूमि के गौरव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की नींव है।
बेस्ट बॉक्सर और उभरते सितारे
प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए 24 हाई-वोल्टेज मुकाबलों के बाद—
सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर (बालक): अभिषेक (पौड़ी गढ़वाल)
सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर (बालिका): भूमिका बसेड़ा (बागेश्वर)
मोस्ट प्रॉमिसिंग बॉक्सर:
अंशिका आर्य (पिथौरागढ़)
प्रत्यूष नेगी (रुद्रप्रयाग)
मेडल टैली में पहाड़ों का दबदबा
बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ हॉस्टल की माया राय, गोदावरी, दिया कठैत, रिया जोशी और रिया तोलिया ने स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। नैनीताल उपविजेता और चंपावत तृतीय स्थान पर रहा।
बालक वर्ग में पौड़ी गढ़वाल के धर्मेंद्र, विशाल, अंशवीर, अभिषेक, लक्की और प्रत्यूष ने स्वर्ण पदक जीतकर टीम को चैंपियन बनाया। साई काशीपुर दूसरे और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर रहा।
खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी
प्रतियोगिता के दौरान पूर्व एशियन मेडलिस्ट कैप्टन देवी चंद, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डी.सी. भट्ट, अंतरराष्ट्रीय रेफरी देवेंद्र सिंह जीना और जोगेंद्र सिंह बोरा सहित कई खेल दिग्गज मौजूद रहे।
इसके अलावा जयवीर रावत (जिला क्रीड़ा अधिकारी), श्याम सिंह डांगी (स्टेडियम प्रभारी, कोटद्वार), उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण और महासचिव गोपाल खोलिया ने आयोजन की भव्यता और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओर कदम
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों में से ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम का चयन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में रितेश अधिकारी, जगत राणा और आयोजन समिति की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।