देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्नो लेपर्ड साइटिंग, हेली-स्कीइंग और हिमालयन कार रैली जैसे रोमांचक पर्यटन गतिविधियों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का उद्देश्य है कि शीतकाल में भी पर्यटन को गति मिले और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हों।
सभी जिलों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने आगामी 20 दिसंबर तक शीतकालीन यात्रा को देखते हुए केएमवीएन और जीएमवीएन की सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख पर्यटक स्थलों से जुड़ी सड़कें, होटल और अन्य मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त हों।
सड़क मार्ग से करेंगे स्थलीय निरीक्षण
सीएम धामी स्वयं सड़क मार्ग से यात्रा कर शीतकालीन यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा शीतकालीन पर्यटन से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
“वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल” पर जोर
मुख्यमंत्री ने “वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल” योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जनपद में एक-एक भव्य महोत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए। ये महोत्सव संबंधित जनपद की विशिष्ट पहचान को दर्शाएंगे और पर्यटन को बढ़ावा देंगे।
आम जनता की भागीदारी होगी सुनिश्चित
सीएम धामी ने निर्देश दिए कि इन महोत्सवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रवासियों, ग्राम प्रधानों से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य महोत्सव आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसमें देश-विदेश से विशिष्ट अतिथियों और प्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन सभी आयोजनों में आम जनता की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
सरकार का मानना है कि इन पहलों से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।