उत्तरकाशी के खरसाली गांव में भीषण आग, चार परिवारों का लाखों का नुकसान

उत्तरकाशी के खरसाली गांव में भीषण आग, चार परिवारों का लाखों का नुकसान

उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम से सटे खरसाली गांव में मां यमुना के शीतकालीन प्रवास के दौरान देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर चार परिवारों की दुकानें, कारपेंटर की मशीनें, रसोईघर, अन्न भंडार और एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

ग्राम प्रधान नीतू उनियाल ने बताया कि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सामूहिक प्रयास से आग को फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई।

हालांकि आग से प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद प्रभावित लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और अपने घर-व्यवसाय को दोबारा स्थापित कर सकें।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email