नई दिल्ली। वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया है। वह महज 49 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि अमेरिका में स्कीइंग के दौरान हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 7 जनवरी को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पिता अनिल अग्रवाल ने दी जानकारी
अग्निवेश अग्रवाल के निधन की जानकारी खुद उनके पिता अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा,
“हमें लगा था कि बुरा वक्त गुजर चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज मेरी जिंदगी का सबसे अंधकारमय दिन है।”
उन्होंने यह भी बताया कि बेटे से किए वादे के अनुसार वह अपनी निजी आय का 75 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनिल अग्रवाल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा,
“अग्निवेश अग्रवाल का अचानक चले जाना बहुत झकझोर देने वाला और दुखद है। आपके संदेश से आपके दुःख की गहराई साफ झलकती है। ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।”
अग्निवेश अग्रवाल का परिचय
अग्निवेश अग्रवाल का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर के मेयो कॉलेज से प्राप्त की थी। वर्ष 2001 में उनका विवाह पूजा बांगर से हुआ, जो श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगर की पुत्री हैं।
कई कंपनियों में रहे निदेशक
अग्निवेश अग्रवाल कई प्रतिष्ठित कंपनियों के बोर्ड से जुड़े रहे। इनमें शामिल हैं—
तेंगपानी टी कंपनी लिमिटेड
ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड
स्टरलाइट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
स्टरलाइट इंफ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड
प्राइमेक्स हेल्थकेयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड
नेटवर्थ और कारोबारी भूमिका
हालांकि अग्निवेश अग्रवाल की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है, लेकिन वह देश के सबसे अमीर औद्योगिक परिवारों में से एक के वारिस थे। उनके पिता अनिल अग्रवाल की संपत्ति करीब 3 बिलियन डॉलर (लगभग 27 हजार करोड़ रुपये) आंकी जाती है। अग्निवेश हेल्थकेयर सेक्टर में एक सक्रिय निवेशक भी थे।
अनिल अग्रवाल बिहार के सबसे अमीर उद्योगपति
अनिल अग्रवाल ने वर्ष 1976 में स्क्रैप मेटल ट्रेडिंग से अपने कारोबारी सफर की शुरुआत की थी। आज वेदांता ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी नेचुरल रिसोर्स कंपनियों में शामिल है। अनिल अग्रवाल को बिहार का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है।