चमोली: जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बमोथ निवासी अंकित पुरोहित का लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में इंफोर्समेंट ऑफिसर पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अंकित को शुभकामनाएं दी हैं।
अंकित पुरोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीएमएस स्कूल, लखनऊ से प्राप्त की, जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, घुड़दौड़ी (पौड़ी गढ़वाल) से बीटेक की पढ़ाई पूरी की।
अंकित के पिता गिरीश चंद्र पुरोहित चिकित्सा अनुभाग, लखनऊ से प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता बीना देवी गृहिणी हैं।
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयन की खबर मिलते ही गांव और क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। ग्राम प्रधान बमोथ रुचि देवी ठाकुर, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूनम रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक जीएमवीएन सुदर्शन सिंह खत्री, पूर्व कोषाधिकारी बृजमोहन भट्ट, पुरुषोत्तम लखेड़ा, चक्रधर प्रसाद चमोला, प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद ममगाईं, प्रीतम ठाकुर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चौधरी, जितेंद्र मल्ल, जगमोहन भट्ट, विजय प्रसाद लखेड़ा, चंद्र मोहन भट्ट, धन सिंह ठाकुर, किशन लखेड़ा, सुधीर नेगी, संजय लखेड़ा, डॉ. अजीत लखेड़ा, त्रिभुवन सिंह रावत, पुष्कर सिंह नेगी, राजेश पंत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अंकित को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अंकित की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे पूरे गांव व जनपद का नाम रोशन हुआ है।