मुख्यमंत्री धामी ने शासकीय आवास परिसर में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप रोपकर फ्लोरीकल्चर अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने शासकीय आवास परिसर में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप रोपकर फ्लोरीकल्चर अभियान का किया शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप उगाने की मुहिम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपित किए। परिसर के उद्यान में इस वर्ष कुल चार हजार ट्यूलिप बल्ब लगाए जा रहे हैं, जिनमें लेक पर्पल और बाइकलर जैसी आकर्षक रंगत वाली विशेष प्रजातियां भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यावसायिक उत्पादन के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुष्प उत्पादन और बागवानी के क्षेत्र में नवाचार से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि राज्य की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप उत्पादन की तकनीक, देखभाल और संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने परिसर में किए जा रहे मशरूम उत्पादन, मौनपालन और अन्य बागवानी से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की जलवायु पुष्प उत्पादन के लिए अत्यंत अनुकूल है और यदि वैज्ञानिक तरीके से कार्य किया जाए तो राज्य को फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जा सकती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से नवाचार को बढ़ावा देने और किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email