अनधिकृत अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री धामी का सख्त कदम, होम्योपैथिक चिकित्सक की सेवा समाप्त

अनधिकृत अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री धामी का सख्त कदम, होम्योपैथिक चिकित्सक की सेवा समाप्त

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी सेवाओं में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में कड़ा कदम उठाते हुए लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित एक होम्योपैथिक चिकित्सक की सेवा समाप्त करने का अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

देहरादून जनपद के अंतर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, चकराता में तैनात चिकित्सक डॉ. उमंग शर्मा बीते लगभग दो वर्षों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही थीं। विभागीय स्तर पर उन्हें कई बार कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं हुईं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध मूल नियम 18(3) के अंतर्गत सेवा समाप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई को अंतिम रूप देते हुए अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रही चिकित्सक की सेवा समाप्त किए जाने हेतु औपचारिक अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
सरकार के इस सुनिश्चित कदम को प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में अहम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी सेवाओं में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email