राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनुराग शर्मा जी को टीचर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित।
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत्त डॉ. अनुराग शर्मा जी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेस IHMS कोटद्वार के प्राचार्य प्रो. अश्विनी शर्मा जी द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले चयनित शिक्षाविद् को सम्मानित करने का कार्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेस IHMS कोटद्वार के द्वारा किया जाता है।
उच्च शिक्षा में वाणिज्य विषय में अनुकरणीय कार्य करने के लिए वर्ष 2025 के टीचर एक्सीलेंस अवार्ड हेतु डॉ. अनुराग शर्मा को चयनित किया गया तथा 31 दिसंबर 2025 को सम्मानित किया गया ।
डॉ. अनुराग शर्मा को वाणिज विषय में उत्कृष्ट कार्य करने, पुस्तक लेखन, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र लेखन तथा विभिन्न सेमिनार में प्रतिभाग करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया।