देहरादून में सक्रिय है सम्मोहन गैंग, ओलंपिक एथलीट की मां से ₹5 लाख की ठगी

देहरादून में सक्रिय है सम्मोहन गैंग, ओलंपिक एथलीट की मां से ₹5 लाख की ठगी

सुनसान इलाकों में घूमने से बचें, अजनबियों की बातों में न आएं – पुलिस अलर्ट

देहरादून। राजधानी देहरादून में सम्मोहन (हिप्नोटाइज) गैंग के सक्रिय होने की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में ओलंपिक एथलीट सूरज पंवार की मां से करीब ₹4–5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज पंवार की माता पूनम पंवार, जो उत्तराखंड वन विभाग में कार्यरत हैं और आशारोड़ी में तैनात हैं, 29 जनवरी की सुबह शिमला बाइपास स्थित अपने घर से ड्यूटी के लिए निकली थीं।
जब वे चंद्रबनी चौक से आगे आशारोड़ी की ओर बढ़ रही थीं, तभी रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति उनसे बातचीत करने लगा और कुछ दूर तक साथ चलता रहा।

आगे चलकर एक दूसरा व्यक्ति भी उनसे मिला, जिसने खुद को तंत्र-मंत्र जानने वाला बताते हुए डराने और भ्रमित करने की कोशिश की। आरोप है कि उसने जमीन से कागज और मिट्टी उठाकर उस पर थूककर आग लगाई और इसे “मंत्र” बताया। इसके बाद पीड़िता पूरी तरह आरोपियों के प्रभाव में आ गई।

नकदी और ज्वैलरी लेकर हुए फरार

शिकायत के अनुसार आरोपी पूनम पंवार को एक पेड़ के नीचे ले गए, जहां उनके पर्स से करीब ₹1100 नकद निकाले और पहनी हुई ज्वैलरी उतरवा ली। इसके बाद उन्हें एक पत्ता देकर चौक पर फेंकने को कहा और धमकी दी कि आदेश न मानने पर उनके घर में आग लग जाएगी।
पीड़िता के अनुसार इस पूरी घटना में ₹4 से ₹5 लाख तक का नुकसान हुआ है।

CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना से संबंधित CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

नागरिकों से अपील: रहें सतर्क, बरतें सावधानी

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि—

  • सुनसान इलाकों में अकेले न जाएं
  • अजनबियों से अनावश्यक बातचीत से बचें
  • तंत्र-मंत्र, चमत्कार या डराने वाली बातों में न आएं
  • किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें

ऋषिकेश में धोखाधड़ी की आरोपी महिला गिरफ्तार

इधर, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2021 से फरार चल रही एक महिला आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान ममता शर्मा, पत्नी देवेंद्र कुमार शर्मा, निवासी दौलतपुर मेरठ (उ.प्र.) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, गुड़गांव निवासी निकुंज गोयल ने वर्ष 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता की गैरमौजूदगी में कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन का फर्जी बैनामा किया गया। जांच में सामने आया कि खुद को जमीन मालिक बताने वाली महिला दरअसल ममता शर्मा थी, जो लंबे समय से फरार चल रही थी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।